Bilaspur News : बलरामपुर एसपी बोले- काम ऐसा करें, जिससे पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़े

बिलासपुर। Bilaspur News : अंबिकापुर जिले में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को ऐसी कार्य संस्कृति विकसित करने प्रेरित किया, जिससे आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़े तथा अपराधियों में पुलिस का खौफ हो। प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा कार्य कर जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को और बढ़ाने की समझाइश उन्होंने दी।

दरअसल, दो दिन पहले गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा डीजीपी डीएम अवस्थी की उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान बलरामपुर जिले में महिला और बालिका सुरक्षा को लेकर अभियान चलाए जाने के बावजूद परिणाम सामने नहीं आने और पुलिसिंग को लेकर उठने वाले सवालों पर जवाब मांगा गया था। गृह मंत्री की बैठक के अगले दिन ही बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को तलब किया।

उन्होंने बलरामपुर जिले के थाना व चौकी में लंबित अपराध तथा महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के निराकरण में तत्परता नहीं बरते जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने लंबित अपराध, चालान और मर्ग के निकाल के लिए थाना प्रभारियों को मार्गदर्शन भी दिया। एसपी ने कहा कि प्रार्थी को त्वरित न्याय दिलाने के लिए उनकी शिकायत पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित होनी चाहिए।

गंभीर प्रकरण है तो तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश उन्होंने दिया। एसपी ने कहा कि पुलिस को टीम भावना के साथ कार्य करना है। अपने आप को अद्यतन रखते हुए कार्य संस्कृति को और बेहतर बनाना है। अपराध घटित होने पर तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग की गतिविधियों को और बेहतर तरीके से क्रियान्वित करना है।

मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा

एसपी ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है, जिसे प्रत्येक पुलिस अधिकारी कर्मचारी को समर्पण भाव से करना होगा। एसपी ने फरार आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी, समय से पूर्व विवेचना पूर्ण कर तत्काल चालान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने के लिए भी प्रेरित किया। किसी भी प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में लाए गए आरोपित की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश भी उन्होंने दिया, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो।

उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेलों को माध्यम बना पुलिस और जनता के बीच संबंधों को बेहतर बनाने की समझाइश दी। बलरामपुर जिले में महिला व बालिकाओं से संबंधित घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस भी तत्काल कार्यवाही कर रही है ऐसी घटनाओं पर रोक के लिए पुलिस का जागरूकता अभियान भी चल रहा है।

सीमावर्ती जिला होने के कारण महिला व बालिका सुरक्षा को लेकर अभियान चलाए जाने के बावजूद सामने आ रही घटनाओं को लेकर गृह मंत्री ने पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू से जवाब मांगा था। परिणाम मूलक कार्यवाही की उम्मीद उन्होंने जताई थी। यही वजह रही कि पुलिस अधीक्षक को अगले दिन ही अधीनस्थ अधिकारियों को सचेत करना पड़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com