Bilaspur News: इस गांव में चार माह से गुल है बिजली, दीपावली पर भी घर नहीं होंगे रौशन

Bilaspur News: इस दीपावली में गांव के लोगों को अंधेरे में ही त्योहार मनाना पड़ेगा।

बिलासपुर। Bilaspur News: बिजली के बिना एक दिन भी रहना मुश्किल हो जाता है। खास कर रौशनी के त्योहार दीपावली पर घर को रौशन करना जरूरी होता है, लेकिन इस गांव के लोगों को पिछले चार माह से बिजली नसीब नहीं है। काेरबा जिले के इस गांव में चार माह पहले बिजली गुल हुई थी। बारिश और बिजली की वजह से ट्रांस्फार्मर जल गए और इसके बाद से यहां मेंटेनेंस का काम नहीं हुआ। इस दीपावली में गांव के लोगों को अंधेरे में ही त्योहार मनाना पड़ेगा।

ग्राम पंचायत लबेद के बीच मोहल्ले में बीते चार माह से बिजली गुल है। यहां का ट्रांसफार्मर खराब है जिसे विभाग ने अब तक नहीं बदला है। इस बार यहां के ग्रामीणों की दीपावली भी अंधेरे में ही मनेगी।

कोरबा विकासखंड अंतर्गत पंचायत के इस मुहल्ले में लोग बिजली सुविधा से वंचित होने विवश हैं। बिजली विभाग के मैदानी अमले की लापरवाही अक्सर सामने आती रही है पर जिम्मेदार अधिकारी ही जब समस्या का निराकरण में रुचि न लें, तो लचर व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।

गांव के इस मोहल्ले में चार माह से खराब ट्रांसफार्मर को सुधारा या बदला नहीं जा सका है। कारण किसी भी ग्रामीण को नहीं पता, पर इस वजह से करीब चार माह से अंधेरे में रह रहे इन ग्रामीणों की दीपावली भी अंधेरे में मनेगी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अगस्त माह से ट्रांसफार्मर खराब है, जिसे बदला नहीं गया। मोहल्ले में चार महीने से अंधेरा छाया हुआ है जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।

बताया गया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना बिजली वितरण विभाग करतला को दे चुके हैं, पर विभागीय उदासीनता के कारण इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई और अभी तक ट्रांसफार्मर बदलवाने का कार्य नहीं किया गया है। अब तक उनके हाथ आश्वासन के अतिरिक्त कुछ नहीं लगा है। बिजली विभाग की ओर से अब तक समस्या दूर कर बिजली आपूर्ति करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। समस्या का समाधान नहीं हो पाने के कारण भी उन्हें कोई उचित जवाब भी नहीं दिया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com