बिलासपुर।Bilaspur News: बस्तर के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षा बलों पर हुए नक्सली हमले की कांग्रेस ने निंदा करते हुए इसे नक्सलियों का कायराना हरकत बताया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक और प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि एक तरफ नक्सली शांति के प्रस्ताव की बात करते हैं।
वहीं दूसरी तरफ अपने घृणित कार्य से बाज नहीं आ रहे हैं। नक्सली हताशा व निराशा के दौर से गुजर रहे हैं, जिस तरह से हमारे जवानों ने उनके मांद में घुसकर आक्रमण किया है। इससे नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। अपनी बौखलाहट में उन्होंने जवानों की हत्या की है। इस नक्सली हमले में बड़ी संख्या में जवान शहीद हो गए। उन्हें हम विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं और नक्सलियों के कायरापन की भर्त्सना करते हैं।
जवानों की शहादत पर पूर्व मंत्री अमर ने जताई चिंता
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित तर्रेम थाना क्षेत्र के जोन्न्गुडा के जंगल में शनिवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से घटना में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। इस घटना को लेकर अग्रवाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना में 23 जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, जिस प्रकार प्रदेश में लगातार नक्सली घटनाएं हो रही है। वह हम सबके लिए चिंता का विषय है। देश व प्रदेश की सुरक्षा में लगे जवानों के अदम्य साहस से एक दिन नक्सलवाद बहुत जल्दी दम तोड़ देगा।