Bilaspur News: खंडोबा मंदिर के पास कार में पेट्रोल डलवाने के बाद कार सवार भाग निकले। पंप आपरेटर ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। रतनपुर थाना क्षेत्र के गढ़वट निवासी ललित कुमार कश्यप खंडोबा मंदिर के पास सुभाष पेट्रोल पंप में आपरेटर हैं।
रविवार की सुबह चार बजे पंप में कार सवार चार लोग पहुंचे। कार सवार युवकों ने टंकी फूल करने के लिए कहा। इसके बाद पंप आपरेटर ने कार में 29 सौ स्र्पये का पेट्रोल डाला। कार की टंकी बंद करने के बाद जैसे ही वे स्र्पये लेने के लिए आगे बढ़े कार सवार युवक भाग निकले। पंप आपरेटर ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर कार सवार युवकों की तलाश कर रही है।
सीसीटीवी से मिला कार का नंबर
युवकों के भागने पर पंप आपरेटर ने कार सवार को रोकने की कोशिश की। कार नहीं स्र्क पाने पर आपरेटर ने इसकी जानकारी अपने साथियों को दी। इसके बाद पेट्रोल पंप के मालिक को पूरा मामला बताया। सुबह पंप के मालिक पहुंचे। पंप मालिक ने सीसीटीवी का फुटेज देखा। इसमें कार का नंबर दिख रहा था।
कार सवार नीचे नहीं उतरे थे। इसके कारण उनकी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में नहीं मिल पाई है। पंप आपरेटर ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है। फुटेज में मिले नंबर के आधार पर पंप आपरेटर की श्ािकायत पर रतनपुर पुलिस ने कार नंबर के आधार पर जुर्म दर्ज कर लिया है। फुटेज के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है।