बिलासपुर। Bilaspur News: छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट की बैठक में अधिकारी-कर्मचारियों के तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति के लिए 10 प्रतिशत सीमा बंधन 31 मई 2022 तक शिथिल किए जाने का स्वागत जिला फेडरेशन ने स्वागत किया है। फेडरेशन के संयोजक डा. बीपी सोनी एवं महासचिव जीआर चंद्रा ने बताया कि विगत दो वर्षों से इस मुद्दे को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा था।
दिसम्बर 2020 में कोरोना काल में कलम रख मशाल उठा आंदोलन तीन चरणों में किया गया था। फेडरेशन के प्रदेश प्रतिनिधियों द्वारा 12 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कोरोना महामारी से दिवंगत कर्मचारियों के परिवार के एक सदस्य को तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति देने ज्ञापन सौंपा था। शासन के इस निर्णय के बाद अब मृत शासकीय सेवकांे के आश्रितों को योग्यता अनुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदांे पर अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी।
शासन द्वारा 10 प्रतिशत सिलिंग हटाने के बाद कोरोना काल में शासकीय कर्मचारियों के मृत परिवारों को बड़ी राहत मिली है। शासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के लिए निम्नतम नियमित रिक्त पदों के विरूद्ध दी जाने वाले तृतीय श्रेणी के पदों में क्रमश: सहायक ग्रेड-3, शिक्षाकर्मी, वार्ड ब्वाय, वनरक्षक, पटवारी, पंजीयक लिपिक के पदों को शामिल किया गया है।
छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन जिला शाखा ने मृत शासकीय कर्मचारी व अधिकारियों के परिवारों से अपील किया है कि निर्धारित फार्म एवं उसमें लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों के साथ तत्काल संबंधित कार्यालय में जमा करें। ताकि उनके परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति मिल सके। स्वागत करने वालों में फेडरेशन से संबद्ध संगठन के बिंद्रा प्रसाद, राजेश पांडेय, राजेंद्र दवे, एमसी राय, विश्राम निर्मलकर, जय चक्रवर्ती, आलोक परांजपे, लक्षमण सिंह भारती, जगदीश चंदेल, जितेंद्र साहू , आरसी ध्रुव लक्ष्मण सिंह पोर्ते आदि शामिल हैं।