बिलासपुर। Bilaspur Education News: पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षण सत्र जनवरी-दिसंबर 2021 में प्रवेश के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है। छात्र-छात्राएं, नौकरीपेशा, गृहणी एवं निजी कंपनी में कार्यरत सभी एक दिसंबर 2020 से आनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष पोर्टल शुल्क नहीं देना पड़ेगा।विश्वविद्यालय प्रशासन ने वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दिया है। नए सत्र में स्नातक के पांच, स्नातकोत्तर के नौ एवं 15 डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा। स्नातक वर्ग में बीए, बीकाम, बीएससी, गणित व जीवन विज्ञान, बीबीए तथा बीलिब सहित स्नातकोत्तर के एमए अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, एमएसससी गणित, एमए शिक्षा तथा एमएसडब्यू व एमकाम में दाखिला ले सकेंगे।पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रमुख रूप से पर्यटन, जीएसटी, साइबर ला, पत्रकारिता, साइकोलाजी, योग साइंस सहित 12वीं पास छात्रों के लिए डीसीए एवं रामचरित मानस पर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया को बेहद आसान बनाया गया है। जिस वजह से सभी घर बैठे यहां पढ़ाई पूरी कर पाएंगे।
कैसे करें आवेदन
1. आवेदकों को मुक्त विवि के वेबसाइट पर जाना होगा।
2. आनलाइन एडमिशन पर सबसे पहले क्लिक करें।
3. दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा।
4. शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सबसे पहले स्केन करना होगा।
5. 200 केबी के कलर फोटो व हस्ताक्षर को भी स्केन कर रखें।
6. 10वीं कक्षा से अंतिम पढ़ाई तक के प्रमाण पत्रों को रखें।यह सावधानी रखें
7. माता-पिता का नाम आधार कार्ड में दर्ज हो वहीं लिखें।
8. अध्ययन केंद्र व विषयों का चुनाव एकदम सावधानी से करें।
9. डेबिड क्रेडिट कार्ड, ई-बैकिंग व चलान से शुल्क जमा होगा।
10. चालान सिर्फ ग्रामीण बैंक अथवा बैंक आफ बडौदा का हो।
11. पावती अपने पास रखें। 10 दिनों के भीतर एसएमएस से सूचना मिलेगी।
12. किसी तरह की दिक्कत होने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।