बिलासपुर। Bilaspur Crime News: पेंड्रा में दुकान संचालक लाकडाउन के दौरान भी व्यापार कर रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो संचालक पिता-पुत्र विरोध करते हुए हंगामा करने लगे। इस दौरान उन्होंने पुलिस के साथ हुज्जतबाजी की। साथ ही जुर्माना पटाने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ महामारी एक्ट व शासकीय कार्य में बाधा डालने का जुर्म किया है। पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा दुकान को 30 दिन के लिए सील कर दिया गया है।
पेंड्रा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि वे गुस्र्वार की सुबह 11 बजे गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि मरवाही रोड में पंकज अग्रवाल(35 वर्ष) हार्डवेयर की दुकान खोलकर व्यापार कर रहा है। इस पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकान संचालक को नियमों की जानकारी देकर जुर्माना पटाने के लिए कहा। इस पर दुकान संचालक पंकज पुलिस के साथ हुज्जतबाजी करने लगा। इस बीच पंकज के पिता ओमप्रकाश अग्रवाल(57 वर्ष) भी मौके पर पहुंच गए।
पिता-पुत्र पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने लगे। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस पर थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी तहसीलदार घनश्याम कंवर व नगर पंचायत सीएमओ विष्णु यादव को दी। इस पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर दुकान को 30 दिनों के लिए सील कर दिया। वहीं, पुलिस ने महामारी एक्ट व शासकीय कार्य में बाधा डालने के जुर्म में कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
नियमों का करें पालन: एसपी
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के एसपी सूरज सिंह परिहार ने लोगों से अपील करते हुए लाकडाउन के दौरान प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा कहा। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।