Bilaspur Corona News: शहर विधायक शैलेष पांडेय ने मंगलवार को सिम्स का निरीक्षण किया। इस दौरान नए बेड प्रारंभ करने के निर्देश दिए। सिम्स में आक्सीजन सप्लाई क्षमता दोगुनी हो गई है। वहीं अतिरिक्त मेनिफोल्ड भी शूरू हो गया है। पिछले दिनों शहर विधायक शैलेष पांडेय ने सिम्स का निरीक्षण किया था।
इस दौरान उन्होंने आक्सीजन सिलिंडरों और मेनिफोल्ड की कमी और उसके बिगड़ने को गंभीरता से लेते हुए सिम्स प्रबंधन को अतिरिक्त आक्सीजन सप्लाई केंद्र (मेनीफोल्ड) बनाने कहा था, ताकि उपचार करा रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को आक्सीजन संबंधित कोई समस्या ना हो। अतिरिक्त आक्सीजन सप्लाई केंद्र प्रारंभ होने से अब 18-18 आक्सीजन सिलिंडर भरे जा रहे हैं।
अतिरिक्त आक्सीजन सप्लाई केंद्र प्रारंभ होने से जल्द ही नए आक्सीजन बेड प्रारंभ हो पाएंगे। सिम्स में इसके अतिरिक्त 750 लीटर प्रति मिनट की क्षमता का आक्सीजन प्लांट पहले से ही है। अब नए मेनिफोल्ड और प्लांट से मिलाकर बेहतर कार्य सिम्स में हो रहा है। दो हफ्ते पहले विधायक के कहने पर सिम्स ने टीवी वार्ड खाली करवाया था।
इसे कोविड के लिए उपयोग में लाने की तैयारी के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर तैयार भी कर लिया गया था। इसमें 45 बेड में वातानुकूलित वार्ड, जिसमें सभी में नई लाइट और कंट्रोल रुम एवं अन्य सुविधाएं पूरी कर ली गई थी। वे सभी बिस्तर आक्सीजन पाइप-लाइन के थे।
लेकिन आक्सीजन सिलिंडर की कमी और खराब मेनिफोल्ड के कारण वे शुरू नहीं हो पाए इसे लेकर विधायक ने सिम्स प्रबंधन को नए बेड स्टार्ट करने कहा, ताकि मरीजों को सुविधा मिल सके। इस दौरान अधिष्ठाता डा. तृप्ति नगरिया, कोविड नोडल अधिकारी डाक्टर आरती पांडेय, डाक्टर निगम, डा. प्रशांत उपस्थित रहे।
तृतीय लिंग समुदाय को उपलब्ध कराया गया राशन
कोरोना संक्रमण काल में लाकडाउन के चलते जरूरतमंदों को राशन सामाग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी के तहत तृतीय लिंग समुदाय के विजय अरोरा सहित 25 परिवारों के लिए विधायक शैलेष पांडेय के निर्देश पर नगर निगम द्वारा राशन बांटा गया।