Bijapur Police Naxal Encounter: बीजापुर में मुठभेड़, 5 जवानों के शहीद होने की सूचना, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं

बीजापुर: बीजापुर और सुकमा से लगे सरहदी इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार सुबह 10 बजे से मुठभेड़ जारी है। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप का कहना है कि मुठभेड़ में शामिल जवानों की वस्तुस्थिति की वास्‍तविक स्थिति की जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस के आला-अधिकारी इस पर नजर बनाए हुए हैं। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को हिड़मा की लोकेशन सिलगेर के इलाके में मिली थी। इसके बाद बीजापुर से डीआरजी और सीआरपीएफ कोबरा की संयुक्त टीम और सुकमा से डीआरजी की टीम रवाना देर रात रवाना उस क्षेत्र के लिए रवाना हुई थी। सुबह करीब 10 सिलगेर के करीब पहाड़ी पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो अब भी जारी है। घटना में 5 जवानों के शहीद होने और दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना सामने आ रही लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि शहीद जवानों में 4 डीआरजी और एक सीआरपीएफ का जवान शामिल है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com