Bihar Corona update: 32 जिलों में अबतक 211 नए कोरोना संक्रमितों मिले, पटना में सर्वाधिक 68 पेशेंट

बिहार में कोरोना संक्रमण का दायरा 32 जिलों में फैल गया और 211 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान शुक्रवार को हुई। एक दिन पूर्व राज्य में 258 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के पांच जिलों में 10 से अधिक संक्रमित मिले तो शेष ज़िलों में दस से कम नए संक्रमित मिले।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पटना में सर्वाधिक 68 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि मुजफ्फरपुर में 12, भागलपुर में 13, गया में 12, जहानाबाद में 16 नए संक्रमितों की पहचान की गई। 

राज्य में पिछले 24 घंटे में 51,662 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में अबतक 2 करोड़ 34 लाख 26 हजार 834 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1000 हो गयी। राज्य में अबतक 1569 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में अबतक 2,64,409 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है और इनमें से अबतक 2, 61, 839 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं । राज्य में पिछले 24 घंटे में 133 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए।

पटना में एक डॉक्टर समेत 66 नए संक्रमित
पटना में शुक्रवार को 66 नए संक्रमित मिले हैं। अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53 हजार 511 हो गई हैं। जिसमें 52 हजार 638 लोग ठीक भी हो चुके हैं। पटना में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 418 हो गई है।  पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए जांच में कुल नौ नए लोग संक्रमित मिले हैं। जिसमें एक पीएमसीएच के डॉक्टर भी शामिल हैं। वहीं, अस्पताल की लैब में आरटीपीसीआर से एक हजार 466 लोगों की जांच की गई। जिसमें से सात संक्रमित मिले हैं। एंटीजन किट से 127 लोगों की जांच की गई। जिसमें से दो संक्रमित मिले हैं। अभी अस्पताल के कोविड वार्ड में छह मरीज भर्ती हैं। पीएमसी के प्राचार्य डॉ.विद्यापति चौधरी ने बताया कि होली के दिन 29 मार्च को कोरोना की जांच सामान्य तौर पर नहीं की जाएगी, सिर्फ इमरजेंसी केस में ही जांच होगी। पटना एम्स में पांच नए मरीज भर्ती हुए हैं। वहीं एम्स के कोविड वार्ड में 41 मरीज भर्ती हैं। 

शुक्रवार को एक लाख 961 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया
राज्य में शुक्रवार को एक लाख 961 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। इनमें पहला और दूसरा दोनों डोज लेने वाले शामिल हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिन लोगों को टीका दिया गया, उसमें 95 हजार 47 लोगों ने टीके का पहला डोज लिया। दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 5 हजार 914 है। पहला डोज लेने वाले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 80 हजार 425 लोग हैं। 45 से 59 वर्ष की आयु वाले 10 हजार 736 लोगों ने आज टीका लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com