Bihar Corona Update: 25 से 49 साल के लोग ज्यादा हो रहे संक्रमित, पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में कोरोना का संक्रमण कम

कोरोना संक्रमण पुरुषों की तुलना में महिलाओं में काफी कम है। ऐसी महिलाएं कम चपेट में हैं, जो घर में हैं। पुरुषों की तरह ही कामकाजी महिलाओं में संक्रमण की रफ्तार तेज है। 25 से 49 वर्ष आयु की महिला और पुरुष में इस बार संक्रमण अधिक हो रहा है।

जिला प्रशासन की ओर से पटना जिले के लगभग छह हजार संक्रमित मरीजों के अध्ययन से पता चला है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं कम संक्रमित हो रही हैं। इसकी मुख्य वजह महिलाओं की गतिविधियां कम होना है। पटना जिले में 3866 पुरुष तथा 1932 महिला संक्रमित हैं। पिछले साल भी पुरुषों की तुलना में महिलाएं कम बीमार थीं, लेकिन इस बार बदला हुआ स्वरूप दिख रहा है। 2020 में 50 से अधिक आयु वर्ग के महिला और पुरुष 75% बीमार थे, जबकि इस बार यह बीमारी 25 से 49 आयु वर्ग के लोगों में अधिक है। अब तक पटना जिले में संक्रमित हुए लोगों में 50% से अधिक इस आयु वर्ग के महिला और पुरुष हैं। इस आयु वर्ग का अधिक संक्रमण होने का मुख्य कारण बाजार में इनकी अधिक गतिविधियां होना बताया जा रहा है। अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार 24 साल तक के 29% लोग बीमार हुए हैं, जबकि 25 से 49 आयु वर्ग के 50%। इसी प्रकार 50 से 74 आयु वर्ग के 28 प्रतिशत और 75 से 99 आयु वर्ग के 2.3 प्रतिशत लोगों में संक्रमण हुआ है।

पिछले साल क्या थी स्थिति
2020 में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले 75% लोग 50 साल से अधिक उम्र के थे। हालांकि उस समय संक्रमण का मुख्य कारण ऐसी आयु वर्ग के लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होना बताया गया था। लेकिन इस बार स्थिति अलग है।इसका मुख्य कारण लोगों की अधिक गतिविधियां होने के कारण युवा पीढ़ी अधिक बीमार हो रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक उम्र वाले लोगों की गतिविधियां कम रही इसीलिए संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या भी 3% से कम है।

बाहर से आने वाले 239 में संक्रमण
एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर बाहर से 14 हजार 930 आने वाले लोगों का अब तक सैंपल लेकर जांच की गई, जिसमें 239 लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है। सबसे अधिक रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों में बीमारी की पुष्टि हो रही है।

399 हेल्थ वर्कर भी संक्रमित
अस्पतालों और सार्वजनिक स्थल पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों में अब तक 399 में संक्रमण पाया गया है इसमें सबसे अधिक एएनएम और वार्ड ब्वाय हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संक्रमण कहीं ना कहीं काम करने वालों की लापरवाही के कारण हुआ है।

मैं लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विशेष सावधानी बरतें। जरूरी काम करें लेकिन इस बीच मास्क और हाथ को सैनेटाइज करना नहीं भूलें। किसी प्रकार का संदेह हो तो कंट्रोल रूम और निकटवर्ती अस्पताल की मदद लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com