Bihar Corona Update: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का दावा, बिहार में ऑक्सीजन की समस्या जल्द दूर होगी

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की समस्या को दूर करने को लेकर कार्रवाई की गई है। जल्द ही यह समस्या दूर हो जाएगी। उद्योग विभाग द्वारा दो अधिकारियों को लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट में तैनात किया गया है। जैसे जैसे लिक्विड ऑक्सीजन आ रहा है, पटना और अन्य जिलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर दवा के लिए पांच निर्माणकर्ता कंपनियों से बीएमआइसीएल के प्रबंध निदेशक बातचीत कर रहे हैं। राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को पहले आपूर्ति की जाएगी और इसके बाद बाजार में भी उपलब्ध कराया जाएगा। मंगल पांडेय रविवार को संवाद भवन में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से रेमडेसिविर दवा को लेकर मांग प्राप्त कर लिया गया है। रेमडेसिविर के उत्पादन बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार ने भी निर्देश दिए हैं।  भारत सरकार के निर्देश पर ईएसआई अस्पताल, बिहटा में विशेषज्ञ डॉक्टर सहित पारा मेडिकल कर्मी सोमवार को पहुंचेंगे। अभी वहां 50 बेड पर इलाज की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने अपील किया कि जैसे मरीज के लक्षण हो, उसी प्रकार के अस्पताल में मरीज जाएं।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com