Bihar Corona update: दूसरे राज्यों से आए अबतक 70 कोरोना संक्रमितों की पहचान, पटना में सबसे अधिक 76 पॉजिटिव मिले

बिहार में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों में 12 मार्च से अबतक 70 व्यक्तियों की पहचान की गयी है। इनमें दूसरे राज्यों से आने वाले 14 नये संक्रमितों की पहचान बुधवार को हुई। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 170 नये संक्रमितों की पहचान की गयी। 

सर्वाधिक 76 नये संक्रमितों की पहचान पटना में हुई। वहीं, अररिया में 10 व गया में 11 नये कोरोना संक्रमित मिले। राज्य के 38 में से 27 जिलों में ही कोरोना के नये संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 24 जिलों में दस से भी कम नये संक्रमित मरीज मिले। 11 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला। दो संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। 

राज्य में पिछले 24 घंटे में 56,232 सैंपल की जांच की गयी। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमित 65 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 726 हो गयी। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 99.13 फीसदी है। समिति के अनुसार राज्य में अबतक 2,63,940 संक्रमितों की पहचान की गयी है। इनमें 2,61,648 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

विधायक कॉलोनी, बोरिंग रोड सरिस्ताबाद में 25 संक्रमित 
पटना के तीन मोहल्ले में बुधवार को कोरोना विस्फोट हुआ। इन तीन मोहल्लों में एक ही परिवार के और इनके करीब 25 से ज्यादा लोग संक्रमित मिले। इनमें सरिस्ताबाद के एक ही परिवार के आठ लोग व कौटिल्य नगर, विधायक कॉलोनी से आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सरिस्ताबाद 70 फीट रोड के बुद्धिजीवी नगर के एक परिवार के आठ लोग, र्बोंरग रोड के 11 लोग, जिनमें पांच एक ही परिवार के हैं। इसके अलावा कौटिल्य नगर विधायक कॉलोनी से आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन संक्रमितों के परिवार का कोई ना कोई सदस्य बाहर से आया है अथवा चिकित्सा कार्य से जुड़ा है। सरिस्ताबाद के परिवार के दो सदस्यों को पहले सर्दी-खांसी की शिकायत थी। जांच में वे संक्रमित पाए गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com