Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड ने जारी की स्क्रूटनी की तारीख, स्टूडेंट्स एक अप्रैल से करें आवेदन

बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 के परीक्षाफल (Bihar Board 12th Result 2021 Updates) के साथ स्क्रूटनी की तिथि भी जारी कर दी है। जो छात्र अपने अंक से संतुष्ठ नहीं हैं, वो स्क्रूटनी के लिए एक अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। छात्र किसी एक विषय या एक से अधिक विषय के प्राप्तांक के संतुष्ट नहीं होने पर स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

विद्यार्थियों को स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने का मौका सात अप्रैल तक मिलेगा। स्क्रूटनी के ऑनलाइन आवेदन biharboardonline. bihar. gov. in पर किया जायेगा। स्क्रूटनी के प्रति विषय 70 रूपये शुल्क निर्धारित है। 

बता दें कि बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। कुल पास प्रतिशत 78.04 फीसदी रहा जो कि पिछले वर्ष (80.44 फीसदी) के मुकाबले 2.4 फीसदी कम है। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया।  कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों और साइंस में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया।

विद्यार्थी onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा  livehindustan.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com