Bihar Board 12th Result 2021 Date and Time: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त हो सकता है जारी, ऐसे चेक करें

Bihar Board 12th Result 2021 Date and Time: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में लगा है। इससे पहे बीएसईबी ने 20 मार्च (शनिवार) को कक्षा 10वीं बोर्ड एग्जाम के उत्तर कुंजी जारी की है। तब से उम्मीद की जा है कि परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे। लेकिन सबसे पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड के अनुसार साल 2021 में 12वीं की परीक्षा प्रदेशभर में 1473 एग्जाम सेंटरों में आयोजित कराई गई। जहां करीब 13 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 7.03 लाख लड़के और 6.46 लाख लड़कियां थी।

पिछला साल रिजल्ट 24 मार्च को घोषित किया गया था। जहां साइंस स्ट्रीम से नेहा कुमारी ने 95.2 अंक लाकर टॉप किया था। कॉमर्स सब्जेक्ट में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी ने संयुक्त रूप से टॉप किया था। जबकि आर्ट से साक्षी कुमार पहले स्थान पर रही थीं।

बीएसईबी कक्षा 12वीं के रिजल्ट कैसे चेक करें

– सबसे पहले वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

– वेबसाइट ओपन होते ही रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।

– फिर बीएसईबी कक्षा 12वीं रिजल्ट पर क्लिक करें।

– एक नया टैब ओपन होगा, जहां एडमिट कार्ड, रोल नंबर, सेंटर नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भरकर सबमिट करें।

– अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

रिजल्ट जारी होने से पहले स्टूडेंट्स इन बातों का रखें ध्यान

– बीएसईबी कक्षा 12वीं का रिजल्ट वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और bsebbih.com पर जारी किया जाएगा।

– रिजल्ट घोषित होते ही ज्यादा ट्रैफिक होने पर वेबसाइट कुछ देर के लिए डाउन भी हो सकती है। ऐसे में छात्र धैर्य बनाए रखें और घबराएं नहीं।

– रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं।

– ऐसी संभावना है कि वेबसाइट पर जारी करने से पहले बीएसईबी अपने ट्विटर हैंडर पर रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। ऐसे में छात्र ट्विटर और ऑफिशियल वेबसाइट दोनों पर कड़ी नजर बनाए रखें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com