Bihar: वैशाली एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, RPF व मेडिकल टीम की मदद से हुई डिलीवरी

नई दिल्ली से सहरसा जा रही 02554 डाउन वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के एस वन बोगी में उस समय एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक महिला यात्री सोनपुर-छपरा रेल खंड के दिघवारा स्टेशन के समीप अचानक प्रसव पीड़ा से छटपटाने लगी। 

सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के निर्देश पर एस्कार्ट पार्टी में शामिल आरपीएफ की महिला सिपाही खुश्बू कुमारी, अंचला मिश्रा, नीलू कुमारी के अलावा राजेन्द्र प्रसाद, अमित कुमार आदि तत्काल उस बोगी में पहुंचे। आनन- फानन में उनलोगों ने चादर से घेर कर महिला का प्रसव कराया। महिला ने पुत्र को जन्म दिया। 

ट्रेन के सोनपुर प्लेटफार्म संख्या 2 पर पहुंचते ही रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉ. ए. के. सिन्हा के निर्देश पर डा. श्वेता कुमारी पारा मेडिकल स्टाफ के साथ स्टेशन पर पहुंच गई। उन्होंने महिला यात्री और बच्चे के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। बाद में उस महिला यात्री को स्ट्रेचर पर बैठा कर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। 

इस क्रम में ट्रेन लगभग आधे घंटे तक सोनपुर स्टेशन पर खड़ी रही। महिला अपने पति के साथ दिल्ली से सहरसा के लिए सफर कर रही थी। उन लोगों ने आरपीएफ और मेडिकल टीम की इस सेवा भावना की सराहना की और उनके प्रति आभार जताया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com