BHU में छात्राओं पर लाठीचार्ज तूल पकड़ा

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में छेड़खानी के खिलाफ सुरक्षा की मांग कर रही छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज के मामले ने तूल पकड़ लिया है। स्टूडेंट्स आंदोलन से आगे बढ़कर अब इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है।

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर लाठीचार्ज के बाद बीएचयू कैंपस में पीड़ित स्टूडेंट्स से मुलाकात की तैयारी में थे, हालांकि उन्हें इससे पहले ही हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि बीएचयू के बाहर फिर से स्टूडेंट्स इकट्ठे होने लगे हैं और आसपास की दुकानों को एहतियातन बंद करा दिया गया है।

बनारस में हालात तनावपूर्ण हैं। जिला प्रशासन ने सभी महाविद्यालयों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया है। खबर यह भी आ रही है कि बीएचयू में छात्राओं और छात्रों से जबरन हॉस्टल खाली कराए जा रहे हैं। हालांकि बीएचयू के कुलपति जीसी त्रिपाठी इसे अफवाह करार दे रहे हैं। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए बीएचयू और काशी विद्यापीठ को दशहरा की शेड्यूल छुट्टियों से एक दिन पहले ही बंद करने का आदेश दे दिया गया है। दोनों यूनिवर्सिटी को 2 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com