Bhopal Suicide News: भोपाल : गांधीनगर थाना इलाके में एक बुजुर्ग ने फांसी लगा ली। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। उसमें अपने मंझले पुत्र और उसकी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।गांधीनगर थाना पुलिस के मुताबिक ज्ञानचंद्र गंगवानी (62) शिवाजी वार्ड में रहते थे। उनके तीन बेटे हैं। दो पुत्र ज्ञानचंद्र के मकान में अलग-अलग मंजिल पर परिवार के साथ रहते हैं। ज्ञानचंद्र मकान के निचले हिस्से में रहते थे। तीसरे बेटे को ज्ञानचंद्र ने मोहल्ले में अलग मकान दिलवा रखा है। मंगलवार सुबह परिवार के लोगों ने ज्ञानचंद्र को फांसी पर लटका देख पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। उसमें लिखा था कि मंझले बेटे और उसकी पत्नी से प्रताड़ित होकर वह इस तरह का कदम उठा रहे हैं। दोनों आए दिन उनके साथ बदसलूकी करते हैं। उन्हें ढंग से खाना भी नहीं दिया जाता। सुसाइड नोट में बुजुर्ग द्वारा यह भी लिखा गया था कि मंझली बहू ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है। इस वजह से वह काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने जिंदगी भर की कमाई बच्चों के लिए लगा दी। उन्हें रहने के लिए मकान बनाकर दिए। इसके बाद भी वह बुढ़ापे में पेंशन पर गुजारा करने को मजबूर हैं। ज्ञानचंद्र पहले कबाड़े का काम करते थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।