भोपाल से मुंबई के बीच ट्रेन से सफर करना 18 फरवरी से और आसान हो जाएगा। रेलवे विभाग दोनों शहरों के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसकी घोषणा कर दी गई है। यह स्पेशल ट्रेन होगी, जो सीमित अवधि के लिए चलेगी। रेलवे समय-समय पर इसकी अवधि बढ़ाता रहेगा। इसकी शुरूआत पहले दिन मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से होगी। व्यवसायिक दृष्टि से दोनों शहरों के बीच यात्रियों का दबाव भी रहता है, इसलिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की मांग उठती रही है। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के होशंगाबाद, इटारसी और हरदा स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी।
– ट्रेन संख्या 02153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हबीबगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 18 फरवरी से अगली सूचना तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से प्रति गुरुवार को दोपहर 4.25 बजे चलकर, रात 2.47 बजे हरदा, रात 03.55 बजे इटारसी, तड़के 4.18 बजे होशंगाबाद और तड़के 5.50 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।
– ट्रेन संख्या 02154 हबीबगंज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 19 फरवरी से अगली सूचना तक हबीबगंज से प्रति शुक्रवार को शाम 6.00 बजे चलकर, शाम 6.58 बजे होशंगाबाद, शाम 7.25 बजे इटारसी, रात 8.22 बजे हरदा और अगले दिन सुबह 7.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में ठाणे, कल्याण, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी और होशंगाबाद स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी। ट्रेन में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, तीन सामान्य श्रेणी और दो एसएलआर सहित 22 कोच होंगे।
एलएचबी कोच से चलेगी ट्रेन
भोपाल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि उक्त ट्रेन के सभी कोच एलएचबी होंगे। ये कोच जर्मन कंपनी लिंक हॉफमैन बुश के तकनीकी सहयोग से बनाए जाते हैं जिनमें अच्छी यात्री सुविधाएं होती है। रेलवे ने उक्त ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू कर दिया है। यात्री इस ट्रेन में आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रा कर सकेंगे।