भोपाल की करोंद मंडी अगले नौ दिन में सिर्फ दो दिन ही खुलेगी। 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच किसानों को अपना अनाज बेचने के लिए 30 एवं 31 मार्च के दिन ही मिलेंगे। दरअसल, त्योहार, अवकाश, लॉकडाउन एवं बैंकों की क्लोजिंग के चलते करोंद मंडी बंद रखी जाएगी। इस संबंध में व्यापारियों ने मंडी प्रशासन को अवगत भी करा दिया है। शनिवार से ही मंडी बंद हो गई, जो अब 30 मार्च को ही खुलेगी। लगातार तीन दिन तक मंडी बंद रहेंगी। 30 एवं 31 मार्च को खुली रहने के बाद मंडी फिर से बंद हो जाएंगी, जो 5 अप्रैल को खुलेगी। अनाज व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष हरीश कुमार ज्ञानचंदानी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते रविवार को मंडी बंद रखी जा रही है, जबकि शनिवार को अवकाश रखते हैं। शेष दिनों में होली, रंगपंचमी व गुड फ्राइ-डे है। वहीं एक अप्रैल को बैंकों की क्लोजिंग रहेगी। इसलिए अनाज की खरीदी नहीं करने का निर्णय लिया है।
गेहूं की बंपर आवक हो रही
मार्च में मंडी में गेहूं की बंपर आवक हो रही है। रोजाना पांच हजार क्विंटल तक गेहूं की आवक हो रही है। हालांकि, मंडी बंद होने से किसान गेहूं लेकर नहीं आ सकेंगे, लेकिन 30 एवं 31 मार्च को आवक बढ़ जाएगी। जिन किसानों ने गेहूं-चना रोककर रखा था, वे मंडी में बेचने पहुंचेंगे। इस कारण पिछले दिनों की तुलना में अच्छी आवक होगी।
जाने कब बंद रहेगी मंडी
दिन- वजह
27 मार्च- शनिवार का अवकाश
28 मार्च- रविवार को लॉकडाउन
29 मार्च- होली
30 मार्च- मंडी खुलेगी
31 मार्च- मंडी खुलेगी
1 अप्रैल- बैंकों की क्लोजिंग के चलते बंद रखेंगे
2 अप्रैल- रंगपंचमी व गुड फ्राइ-डे
3 अप्रैल- शनिवार का अवकाश
4 अप्रैल- रविवार होने से लॉकडाउन रहेगा