Bhopal News: सिग्नल, लेफ्ट टर्न और उन्न्यन के लिए 40 चौराहों पर काम

भोपाल:शहर के चौराहों को संवारने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। ट्रैफिक सिग्नल, लेफ्ट टर्न और उन्न्यन के लिए 40 चौराहों पर काम चल रहा है। वहीं 60 अन्य चौराहों का भी चयन होगा। इस काम में आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे।

वर्तमान में अनेक चौराहे ऐसे हैं, जहां लेफ्ट टर्न, ट्रैफिक सिग्नल समेत अन्य व्यवस्थाएं नहीं है। इसलिए फरवरी में कुछ चौराहों पर स्मार्ट सिटी कंपनी ने काम की शुरुआत कर दी थी। वर्तमान में शौर्य स्मारक, कोलार समेत कई क्षेत्रों में काम चल रहा है। इन्हें अगले दो-तीन माह में पूरी तरह से संवारने की योजना है। ताकि जाम आदि की समस्या से राहगीरों को निजात दिलाई जा सके।

पांच साल की योजना

दरअसल, यातायात विभाग ने अगले पांच साल के लिए विकास योजना तैयार की है। इसमें चौराहों पर लेफ्ट टर्न को क्लियर करने की जरूरत बताई गई थी। इसके बाद स्मार्ट सिटी कंपनी ने इन चौराहों को संवारने का काम हाथ में लिया। पहले चरण में 40 चौराहें चिंह्नित कर उन पर काम शुरू किया गया। जहां पर अधोसंचरना सुधार, लेफ्ट टर्न की व्यवस्था, साइनेस की व्यवस्था एवं ट्रैफिक लाइट में सुधार किया जाएगा। दूसरे चरण में 60 अन्य चौराहों पर काम होगा।

वर्जन

– शहर के कई चौराहों में सुधार की जरूरत है। कहीं लेफ्ट टर्न की व्यवस्था नहीं है तो कहीं ट्रैफिक लाइट में सुधार होना है। इसलिए इनके उन्न्यन का काम हाथ में लिया है। जल्द काम पूरा करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com