Bhopal news: भोपाल में गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो रंग में पड़ेगा भंग, आयोजकों के खिलाफ होगी सख्‍त कार्रवाई

भोपाल: यदि आप किसी भी प्रकार के निजी या सावर्जनिक कार्यक्रमों का आयोजन करा रहे है तो कोविड के साथ स्वच्छता संबंधित गाइडलाइन का पालन जरूर कर लें, ऐसा नहीं करने पर कार्यक्रम के रंग में भंग पड़ सकता है। दरअसल, निगम प्रशासन ने संबंधित जोन के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है। इसमें बताया गया है कि कार्यक्रमों व समारोह में तय गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आवश्यकता पड़ने पर जिला व पुलिस प्रशासन की भी मदद ली जा सकती है।

नगर निगम अमले ने बीते सोमवार से ही इस आदेश पर अमल करना शुरू कर दिया। जोन क्रमांक 14 के तहत होने वाली तीन शादी समारोह में नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की गई। साथ ही आठ हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। यहां कचरा प्रबंधन में लापरवाही, खुले में कचरा डालने व कोविड की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। निगम अधिकारियों ने बताया कि ऐसा कम ही हुआ है कि समारोह या कार्यक्रमों में नगर निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई हो। इतना ही नहीं बल्कि नियम उल्लंघन करने वालों की सूचना देने पर संबंधित व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। इसकी सूचना वार्ड व जोन के अधिकािरयोंे के साथ नगर निगम के कॉल सेंटर पर दी जा सकती है।

126 प्रकरणों में 22 हजार 250 रुपये का जुर्माना वसूला

सोमवार को हुई कार्रवाई में नगर निगम के अमले ने जोन क्रमांक 02 में 37 प्रकरणों में 03 हजार2 रुपये, जोन क्रमांक 04 में 08 प्रकरणों में 800 रुपये, जोन क्रमांक 07 में 14 प्रकरणों में 02 हजार 400 रुपये, जोन क्रमांक 09 में 28 प्रकरणों में 07 हजार 700 रुपये, जोन क्रमांक 10 में 03 प्रकरणों में 700 रुपये, जोन क्रमांक 13 में 13 प्रकरणों में 03 हजार 200 रुपये, जोन क्रमांक 16 में 03 प्रकरणों में 800 रुपये, जोन क्रमांक 18 में 11 प्रकरणों में 01 हजार 550 रुपये तथा जोन क्रमांक 19 में 09 प्रकरणों में 01 हजार 200 रुपये जुर्माना वसूल किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com