Bhopal News : चैतीचांद पर हुआ ऑनलाइन पूजन, मंदिरों में सादगी से पूजा की गई

भोपाल :भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव यानी चैतीचांद पर संत हिरदाराम नगर सहित राजधानी में सादगी से पूजा अर्चना की गई। कोरोना के कारण इस बार भगवान झूलेलाल के 26 वें वंशज साईं मनीष लाल ने ऑनलाइन पूजन की व्यवस्था की। भरूच गुजरात से साईं मनीषलाल ने ऑनलाइन रहकर भक्तों को पूजन की रस्म अदा कराई।

साईं मनीष लाल के आह्वान पर सिंधी समाज के अधिकारी घरों में दोपहर ठीक 12:00 बजे पूजन शुरू हुआ। भक्तों ने परंपरा के अनुसार बहराना साहब सजाया था। जल एवं ज्योति की पूजा के साथ देश विदेश में कोरोना संकट समाप्त होने की अरदास की। पुराना वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर में भक्तों ने ऑनलाइन पूजन किया साधक जगदीश टेहलानी ने बताया कि भीड़ एकत्रित ना हो इस उद्देश्य से बारी-बारी से पूजन किया गया। संत हिरदाराम नगर में सिन्धु समाज की ओर से आयोजित होने वाली शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। समाज भवन में सादगी से पूजा की गई इसमें संस्था के उपाध्यक्ष हरीश मेहरचंदानी, भरत आसवानी, पुरुषोत्तम हरचंदानी, एवं साबू रिझवानी सहित सीमित संख्या में सदस्य शामिल हुए।

नेहरू पार्क परिसर मंदिर में भी हुआ

पूजन नेहरू पार्क परिसर स्थित झूलेलाल मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई भक्तों ने सादगी से पूजा की। इसमें राजकुमार वाधवानी, किशोर साधवानी सहित गिने चुने पदाधिकारी शामिल हुए सभी ने पूजन के बाद प्रसाद बांटा और संकट समाप्त करने के लिए पूजा अर्चना की। एयरपोर्ट रोड स्थित कॉलोनियों में भी चैतीचांद उत्साह से मनाया गया। घरों में ही पूजन किया गया। सिंधी समाज उत्थान पंचायत के अध्यक्ष आनंद सबधानी की अगुवाई में पूजा अर्चना की गई लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com