भोपाल:राजधानी भोपाल के निजी स्कूलों में इन दिनों परीक्षा शुल्क के नाम पर मनमानी की जा रही है। सीबीएसई स्कूलों में पहली से आठवीं और 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। कुछ स्कूलों में छह मार्च से वार्षिक परीक्षा होने वाली हैं। नेहरू नगर स्थित कमला नेहरू स्कूल, शारदा विद्या मंदिर, सागर पब्लिक स्कूल और सेंट जोसेफ को-एड स्कूल, कोलार के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पास अभिभावकों ने शिकायत की है। कमला नेहरू स्कूल के अभिभावकों ने शिकायत में कहा है कि 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 23 फरवरी से होने वाली हैं और स्कूल संचालक द्वारा पांच हजार स्र्पये परीक्षा शुल्क के रूप में मांगे जा रहे हैं। वहीं शारदा विद्या मंदिर में बच्चों से 1500 स्र्पये की मांग की जा रही है। इस संबंध में अभिभावकों ने शिकायत कर ज्ञापन सौंपा है। अभिभावकों की शिकायत है कि परीक्षा फीस जमा नहीं करने पर स्कूल संचालक द्वारा एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि सालभर की पूरी फीस जमा करने का दबाव डाला जा रहा है। अगर फीस जमा नहीं की गई तो बच्चों को परीक्षा में बैठने नहीं देंगे।
दोनों मोड में परीक्षा कराने की मांग
सेंट जोसेफ को-एड स्कूल कोलार में 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा छह मार्च से शुरू होने वाली हैं। अभिभावकों व विद्यार्थियों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षा कराने की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि परीक्षा ऑफलाइन ली जा रही है। इसके लिए अभिभावकों से सहमति फार्म भी नहीं भरवाए गए हैं।
डीईओ के पास पहुंची शिकायत
डीईओ के पास सागर पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने भी ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा कराने की मांग की है। 22 फरवरी से 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा होने वाली है। अभिभावकों ने शिकायत की है कि प्रायोगिक परीक्षा के समय ही कई शिक्षकों में कोरोना के लक्षण देखने को मिले, लेकिन फिर भी परीक्षा ऑफलाइन ली जा रही है।
कमला नेहरू स्कूल के खिलाफ परीक्षा शुल्क लेने की शिकायत पहुंची है। वहीं सेंट जोसेफ को-एड के अभिभावकों ने शिकायत की है कि ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षा ली जाए। स्कूल प्रशासन को पत्र लिखा है।
सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की ऑफलाइन परीक्षा ली जा रही है, जबकि निजी स्कूलों को शासन ने अपने स्तर पर परीक्षा कराने के लिए कहा है। सागर पब्लिक स्कूल के बारे में अभिभावकों की शिकायत मिली है। स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि दोनों मोड में परीक्षा ली जाए।