Bhopal Crime News : शासकीय जमीन पर कब्‍जे को लेकर बैरसिया में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

भोपाल : बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित बिजोरी टपरा में शासकीय भूमि पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में एक ही गांव के दो पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। बवाल के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया। एक पक्ष ने युवक पर फायर किया और उसके कंधे में गोली जा धंसी। युवक के साथियों ने दूसरे पक्ष पर फरसे से हमला किया है। सीने में फर्सा लगने से अस्सी साल के बुजुर्ग को गंभीर चोट आई है। उनके अलावा इस मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी की गिरफतारी नहीं की जा सकी है। जल्द ही नामजद सभी आरोपितो की गिरफतारी कर ली जाएगी। पुलिस ने उक्त मामले में काउंटर प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस का कहना है कि घायलों के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद पुलिस गिरफतारी करेगी। थाना प्रभारी केएन भारद्वाज ने बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि बिजोरी टपरा डेगपुर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया है। मौके पर पुलिस बल रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पता चला कि बंटी बिजोरी (20) और अस्सी साल के अजमेर सिंह बिजोरी के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ है। जमीन शासकीय है और उस पर कब्जा कर बोनी करने की बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। बंटी चाहता है कि शासकीय जमीन का वह इस्तेमाल करें। इधर अजमेर सिंह का कहना है कि उस पर उसने कब्जा किया है और जमीन का इस्तेमाल वही करेगा। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। कहासुनी बढऩे पर बंटी बिजोरी की तरफ से महेंद्र सिंह बिजोरी, विजयराम, रामस्वरूप पहुंच गए। इधर अजमेर सिंह की तरफ से राजू, अनिल, इंदर सिंह पहुंच गए। विवाद में राजू ने फायर किया था। उक्त फायर बंटी बिजोरी को कंधे में दाहिनी तरफ लगा है। इसी प्रकार जवाबी कार्रवाई में महेंद्र सिंह ने अजमेर के सीने पर फरसे से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि डेगपुरा बिजोरी टपरा आपराधिक मामलों में लंबे समय से लिप्त है। सोमवार रात हुई घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com