Bhopal Crime News: यौन उत्पीड़न मामला… हटाए जाएंगे निफ्ट के डायरेक्टर, कमेटी ऑनलाइन लेगी बयान

Bhopal Crime News: नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआइएफटी) में यौन उत्पीड़न के मामले में डायरेक्टर सुब्रोतो बिस्वास पर कार्रवाई तय है। सोमवार को उन्हें हटाने के आदेश जारी हो जाएंगे। उन्हें एनआइएफटी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में अटैच किया जाएगा। डायरेक्टर के खिलाफ संस्थान की ही एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।इधर, मामले में जांच के लिए समिति बनाने के दो दिन बाद भी अब तक समिति द्वारा इसकी जांच शुरू नहीं की गई है। इस शिकायत की जांच एनआइएफटी मुंबई की सीनियर प्रोफेसर शर्मिला दुआ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति करेगी। माना जा रहा है कि सोमवार को समिति पीड़िता के ऑनलाइन बयान लेगी। इसके साथ ही गवाहों से भी ऑनलाइन बयान लिए जाएंगे।

बयान के बाद सोमवार को आएगी प्रारंभिक रिपोर्ट

एनआइएफटी के डायरेक्टर जनरल शांतमनु ने कहा कि जांच समिति अंतिम रिपोर्ट सात दिन बाद देगी। हालांकि समिति से सोमवार को प्रारंभिक रिपोर्ट देने को कहा गया है। बता दें कि निफ्ट की एक महिला अधिकारी ने डायरेक्टर सुब्रोतो बिस्वास पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि डायरेक्टर शारीरिक संबंध बनाने की मंशा से रात में गेस्ट हाउस अकेले बुलाते थे और जब उनकी बात मानने से इन्कार कर दिया तो उन्होंने वेतन कम कर दिया। पीड़िता ने 20 मई को यह शिकायत एनआइएफटी डायरेक्टर जनरल को भेजी थी।

आरोपित को कैसे मिल गई शिकायत की कॉपी? : पीड़िता

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि डायरेक्टर अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिसके खिलाफ शिकायत की गई है, ऐसी आशंका है कि उसके पास ही शिकायत की कॉपी पहुंच गई है। पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। इस मामले की निष्पक्ष जांच हो सके, इसके लिए डायरेक्टर को पहले हटाया जाना जरूरी है। कमेटी को पूरी निष्पक्षता के साथ जांच करनी चाहिए।

डायरेक्टर को सोमवार को मुख्यालय में अटैच किया जाएगा और दोनों पक्षों के बयान ऑनलाइन कमेटी के सामने दर्ज होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com