Bhopal Coronavirus Update: भोपाल में 433 नए कोरोना पाजिटिव मिले, 45 संक्रमित देह का अंतिम संस्कार

Bhopal Coronavirus Update : भोपाल में कोरोना संक्रमण लगातार प्रयासों से धीरे-धीरे कम हो रहा है। भोपाल में 5925 सैंपल की जांच की गई थी जिसमें 433 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव की तुलना में 703 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर रवाना हो चुके है। वहीं पांच लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इधर, 47 दिन बाद 29 संक्रमित देह का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल के तहत किया गया है। इसमें से भदभदा विश्राम घाट में 32 मृतक देह आई। इसमें से 27 कोरोना देह और पांच सामान्य देह थी। इन 27 संक्रमित देह में से 15 भोपाल की और 12 अन्य जिलों के थे। इधर, सुभाष नगर विश्राम घाट में 18 देह का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें से 10 कोरोना संक्रमित थी। वहीं बैरागढ विश्राम घाट में आठ देह का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें से 4 कोरोना संक्रमित देह का अंतिम संस्कार किया गया। इसी तरह झदा कब्रस्तान में भी चार संक्रमित व दो सामान्य शव को सुपुर्द एक खाक किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com