Bharat Bandh in Bhopal: बंद के आव्हान के बीच भोपाल में खुले हैं पेट्रोल पंप, बसों की आवाजाही भी चालू

Bharat Bandh in Bhopal। कृषि कानून के विरोध में आज (8 दिसंबर) देशभर में बंद का आह्वान किया गया है, लेकिन भोपाल में बंद का असर नहीं दिख रहा है। यहां पर सुबह से ही पेट्रोल पंप खुले नजर आए और सड़कों पर भी आम दिनों की तरह यातायात चालू है। बसें भी चल रही हैं। हालांकि, किसी भी प्रकार के हंगामे से निपटने के लिए पुलिस मुस्तैद है। शहर में 110 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां पर वाहनों की जांच होगी। इसके बाद ही किसी वाहन को भीतर प्रवेश मिलेगा। दूसरी ओर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीमें पेट्रोलिंग करेंगी। भोपाल में 41 निजी एवं सरकारी बैंक हैं। जिनकी 516 शाखाएं हैं, जो आज खुली रहेगी और वहां सामान्य दिनों की तरह की कामकाज होगा। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (लीड बैंक) शैलेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि बैंकों के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वे निर्धारित समय पर ही खुलेगी और वहां लेन-देन समेत बैंक से जुड़े अन्य काम होते रहेंगे।

राजधानी में बसों की आवाजाही भी चालू है

थोक किराना बाजार भी खुला रखने की बात भोपाल किराना व्यापारी महासंघ कह चुका है। यानी सुबह 11 बजे बाद जुमेराती, जनकपुरी व हनुमानगंज की थोक किराना दुकानें खुलने लगेगी। सराफा कारोबार भी आमदिनों की तरह चलता रहेगा। मंडी में भी खरीदी-बिक्री होगी। शहर के पेट्रोल पंप भी खुले रखे जाएंगे। जिससे लोगों को आसानी से ईंधन मिल सकेगा और उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। सांची पार्लर व डेयरियां खुली रहेंगी। ताकि लोगों को दूध के लिए परेशान न होना पड़े।

किसानों की मांग का समर्थन, लेकिन बंद रखने के पक्ष में नहीं

व्यापारियों ने किसानों की मांगों का समर्थन किया है, लेकिन वे बंद रखने के पक्ष में नहीं है। थोक किराना व्यापारी अनुपम अग्रवाल ने बताया कि किसी भी संगठन ने समर्थन नहीं मांगा है। इसलिए किराना बाजार खुला रहेगा। सराफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल ने बताया कि आज दुकानें बंद नहीं रखी जाएंगी। वे अपने निर्धारित समय पर ही खुलेंगी। कारोबारी विवेक साहू ने बताया कि बाजार खुले रखे जाएंगे। बंद नहीं करेंगे। थोक अनाज व्यापारी संजीवकुमार जैन बताते हैं कि किसानों की मांगें जायज है, लेकिन मंडी बंद नहीं रखेंगे। आम दिनों की तरह ही अनाज की खरीदी-बिक्री होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com