Bank Close। शनिवार, रविवार अवकाश आैर साेमवार-मंगलवार काे बैंककर्मियाें की हड़ताल के चलते आगामी चार दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन आपकाे परेशान हाेने की जरूरत नहीं है। वर्तमान में कई एेसे डिजिटल माध्यम हैं, जिनके जरिए आप अपने बैंक से जुड़े राेजमर्रा के काम आसानी से निपटा सकते हैं। पैसे के लेनदेन से लेकर आप बिजली के बिल सहित अन्य भुगतान भी इन माध्यमाें से कर सकते हैं। आइए जाने कैसे बिना बैंक जाए आप निपटा सकते हैं अपने काम।
आनलाइन बैकिंगः वर्तमान में सभी बैंक अपने ग्राहकाें काे आनलाइन बैकिंग की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। जिसके जरिए आप पैसे ट्रांजेक्शन, खाते का बैलेंस, शॉपिंग कर सकते हैं, क्रेडिट कार्ड के बिल, आरडी या एफडी भी कर सकते हैं। आप अपने हस्ताक्षर भी अपडेट कर सकते हैं।
कैश आन माेबाइल फैसिलिटीः बैंकाे के एप में कैश आन माेबाइल फैसिलिटी का आप्शन क्लिक करने पर एक आेटीपी जनरेट हाेता है। इस आेटीपी काे एटीएम में इंटर करने पर बिना एटीएम कार्ड के आप कैश विड्राे कर सकते हैं।
एटीएमः एटीएम कार्ड के जरिए आप अपने घर के पास बने किसी भी एटीएम में जाकर कैश निकाल सकते हैं।
एपः नाेटबंदी के बाद भीम एप, फाेन-पे, गूगल-पे जैसे कई एप का चलन बढ़ गया है। जिनके जरिए आप काेई भी सामान की खरीदारी कर सकते हैं। साथ ही इन एप के माध्यम से आप पैसा भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
सीडीएमः इन दिनाें सभी बैंकाें ने एटीएम पर सीडीएम (कैश डिपाेजिट मशीन) की सुविधा उपलब्ध कराई है। जिसके जरिए आप कभी भी कैश जमा करवा सकते हैं। इससे कैश जमा कराने के लिए आपकाे बैंक तक जाना ही नहीं पड़ेगा।
यूपीआइः ये एक हाइटैक एप है। इसमें आप किसी का भी नंबर डालकर या क्यूआर काेड स्केन करके महज दाे से तीन सेकेंड में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसमें आपकाे ट्रांजेक्शन की पूरी हिस्ट्री भी मिल जाती है। साथ ही साेना या अन्य किसी सामान की खरीदी बिक्री भी इसके माध्यम से हाे सकती है।
यूआेनाेः ये एसबीआइ का एप है। इसके जरिए आप लाेन स्टेटस जान सकते हैं। स्टॉक खरीदने के साथ ही इससे आप डिमेट या बैंक खाता भी खाेल सकते हैं।
कियाेस्क सेंटरः बैंक बंद हाेने पर आप कियाेस्क सेंटर पर जाकर बैंक खाता खुलवाने के साथ ही पैसे ट्रांसफर, कैश निकालने के साथ ही पासबुक में एन्ट्री तक करवा सकते हैं। यहां बैंक में मिलने वाली लगभग हर सुविधा उपलब्ध रहती है। ग्राहकाें की सुविधा के लिए कई बैंकाें ने हर कालाेनी, गली माेहल्लाें में कियाेस्क सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराई है।