Balia :दिव्यांग पूर्व प्रधान ने जरूरतमंदों में बांटी राहत सामग्री

लाकडाऊन में एडीजी जोन का खाना वितरण ...

कोरोना को रोकने के लिए हर कोई अपने स्तर से बेहतर करने में जुटा है। वैश्विक महामारी को रोकने के लिए हर प्रकार का जतन किया जा रहा है। कोई जरुरतमंदों को राशन बांट रहा है तो कोई लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर वितरित कर रहा है। सम्पन्न हो या विपन्न सभी इस कार्य में पूरी तन्मयता से जुटे हैं। शनिवार को ऐसा ही एक नजारा रेवती ब्लाक के ग्रामसभा विशौली में देखने को मिला। यहां के पूर्व प्रधान व दिव्यांग लल्लन यादव वैसाखी भी इस अभियान को धार देने निकल पड़े। गांव में घूम घूमकर लोगों व बच्चों को मास्क, साबुन, सैनिटाइजर व खाने-पीने का सामान वितरित किया। मौके पर मौजूद एसएचओ सहतवार मंटू राम ने खुद इन बच्चों को मास्क लगाया। वहीं महिला कास्टेबल रश्मि दूबे व अर्चना शर्मा ने बच्चों को टॉफी देकर कोरोना से बचने का तरीका बताया। इस मौके पर गिरीश यादव, सनोज, अनोज, पारस यादव, मनोज आदि भी मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com