ATM Fraud: रायपुर में एक ही बैंक के पांच एटीएम से 28 लाख का गबन, दो पर केस दर्ज

रायपुर। ATM Fraud: राजधानी रायपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम के लिए जारी 28 लाख रुपए का गबन करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बड़े आर्थिक गबन के मामले में उन दो लोगों का नाम सामने आया है, जिनके भरोसे एटीएम को लोड कराया जाता था। शिकायत पर दोनों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया गया है।

मामला दीनदयाल उपाध्याय नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है। राइटर बिजनेस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के सहायक प्रबंधक भूषण गांधी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि एटीएम अफसर मुकेश सिंह ठाकुर व धर्मेंद्र रात्रे ने पांच एटीएम मशीन से कुल 28 लाख रुपए का गबन किया है। भूषण ने पुलिस को बताया की भिलाई के करेंसी चेस्ट से मुकेश सिंह ठाकुर व धर्मेंद्र रात्रे नगदी लेकर विभिन्न एटीएम में लोड करने का काम करते थे।

दोनों एटीएम ऑफिसर के पास वो पासवर्ड था, जो एटीएम मशीन के वाल्ट के लिए जरूरत पड़ती है। इस पासवर्ड की जानकारी केवल मुकेश और धर्मेंद्र को ही रहती है। इसी का फायदा उठाकर दोनों एटीएम अफसरों ने अलग-अलग एटीएम से 28 लाख रुपए गबन कर लिए। इसका राज कंपनी के ऑडिट के दौरान खुला। रेलवे स्टेशन, गुढ़ियारी, सुंदर नगर सहित कुल पांच एटीएम मशीनों से पैसे उठा लिए गए है।

पुलिस में शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपित मुकेश बलौदाबाजार व धर्मेंद्र बेमेतरा जिले का निवासी है। अब पुलिस दोनो को तलाश रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com