बगैर डेबिट कार्ड के ATM से कैश निकालना संभव हो गया है। देश का सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने यह सुविधा शुरू कर दी है। अभी चुनिंदा एटीएम पर है, लेकिन इसका विस्तार किया जा रहा है। एसबीआई के योनो ऐप से यह संभव हुआ है। अब दूसरे बैंकों ने भी इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। ICICI बैंक भी कार्डलेस कैश विड्रावल सर्विस शुरू कर चुका है। SBI का कोई भी खाताधारक योनो ऐप के जरिए इस सर्विस का फायदा उठा सकता है।
SBI की कार्डलेस कैश विड्रावस सर्विस का ऐसा करें उपयोग
ATM पर सबसे पहले योनो ऐप पर लॉगिन करें। यहां योने कैश ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद ATM सेक्शन पर जाएं और राशि दर्ज करें। इसके बाद बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर आएगा। इस नंबर की मदद से PIN सेट किया जा सकता है। इसके बाद किसी भी कार्डलेस ट्रांजेक्शन एटीएम पर योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर और PIN का इस्तेमाल कर कैश निकाला जा सकता है। SBI यूजर्स अभी एक बार में 500 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक की राशि निकाल सकते हैं।
ICICI की कार्डलेस कैश विड्रावस सर्विस का ऐसा करें उपयोग
ICICI बैंक ने भी चुनिंदा एटीएम पर यह सर्विस शुरू कर दी है। बैंक के मोबाइल ऐप ‘iMobile’ का इस्तेमाल कर देश भर में बने विशेष 1500 एटीएम से बिना कार्ड के राशि निकाली जा सकती है। इस सर्विस का उपयोग करने के लिए ‘iMobile’ ऐप पर लॉगिन करें और ‘Services’ में ‘Cash Withdrawal at ICICI Bank ATM’ सिलेक्ट करें।
अपना अकाउंट नंबर और राशि दर्ज करें। 4 अंकों वाला स्थायी PIN बनाए और सबमिट करें। रिजस्टर्ड मोबाइल पर तुरंत OTP मिलेगा। इसके बाद किसी भी ICICI Bank ATM पर जाएं और Cardless Cash Withdrawal का विकल्प चुनें। पहले ‘enter mobile number’ और फिर ‘reference OTP number’ चुनें। जरूरी जानकारी दर्ज करें राशि निकाल लें। इस तरह एके बार में 20 हजार रुपए तक निकाले जा सकते हैं।