अमेरिका के लास वेगस में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2017 (CES 2017) में Asus ने दो ज़बरदस्त फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें से एक के बारे में दावा किया गया है कि ये दुनिया का पहला 8GB RAM वाला बजट सेगमेंट वाला स्मार्टफोन है। इस फोन को Asus ने ZenFone AR नाम दिया है।
क्या है इस फोन में
Asus के मुताबिक ZenFone AR टेंगो इनेबिल्ड और डे ड्रीम रेडी स्मार्टफोन है। ये फिलहाल 8GB और 6GB के दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें Lenovo Phab 2 की तरह कैमरा और सेंसर सेटअप दिया गया है जो मोशन ट्रेकिंग, डेप्थ परसेप्शन जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। यह फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ भी पेश किया गया है। इसमें 23 मेगापिक्सल रियर कैमरा भी दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन:
Display-5.7-inch Super AMOLED QHD (2560×1440) pixels
RAM-8GB/6GB
Processor-Snapdragon 821
Resolution-1440×2560 pixels
OS- Android 7.0 Nougat
Rear Camera-23MP Sony IMX 318 sensor with OIS and 4K video recording