Assam Politics: भूपेश बघेल बोले- असम में चल रही सिंडिकेट सरकार, परिवर्तन निश्चित

रायपुर:असम के तिनसुकिया जिले की साबुआ विधानसभा में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि असम की जनता इस बार झूठे वादों के खिलाफ और कांग्रेस के मजबूत इरादों के पक्ष में मतदान करेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री बघेल ने असम के डिब्रूगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य की भाजपा सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र जारी किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन सिंह घटवार और राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि असम में चल रही सिंडिकेट भाजपा सरकार का समय पूरा हो चुका है। असम में अब कांग्रेस सरकार बनेगी और 5 गारंटी को पूरा करेगी। सीएए लागू नहीं, चाय बगान कर्मियों को 365 रुपये प्रतिदिन, हर गृहणी को 2000 रुपये मासिक, 200 यूनिट बिजली बिल माफ और पांच साल में पांच लाख रोजगार देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम में सिंडिकेट की सरकार चल रही है।

कोयला तस्करी सिंडिकेट, रेत सिंडिकेट, सुपारी सिंडिकेट, गौ तस्करी सिंडिकेट, ये सरकार सिंडिकेटों को बचाने का काम कर रही है। असम में शुरू में कांग्रेस को बहुत हल्के में आक रहे थे। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है, कांग्रेस और महागठबंधन का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। प्रथम चरण चुनाव के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि वहां कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

इससे पहले, असम के डिब्रूगढ़ पहुंचते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों का जायजा लिया एवं जीत का मंत्र दिया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस चुनाव में भाजपा को बेनकाब कर देना है, कांग्रेस चुनाव जीत रही है। परिवर्तन निश्चित है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com