नई दिल्ली जेएनएन। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद फिल्म सितारों के भी अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ स्टार्स सरकार के फैसले का खुलकर समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ कश्मीरियों की सलामती की दुआ कर रहे हैं। इस बीच अनुपम खेर ने भी वीडियो शेयर कर 370 हटाने का खुलकर समर्थन किया है। अनुपम पहले भी कई बार कश्मीर के मुद्दों को उठाते रहे हैं।
अनुपम इस समय न्यूयॉर्क में हैं। वीडिय में अनुपम ने कहा, दोस्तों आज का दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। मोदी सरकार के द्वारा जम्मू कश्मी से आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया गया है। एक कश्मीरी होने के नाते ये मेरे लिए बेहद भावुक लम्हा है। अपनी आंखों के सामने ऐसा होते देखना मेरे लिए इमोशनल और पावरफुल है। एक्टर ने कहा आर्टिकल 370 जम्मू कश्मीर के लिए एक कैंसर था जो उसे नुकसान पहुंचा रहा था। जिसका अब जाकर इलाज किया गया है’।
इससे पहले विवेक ऑबेरॉय, परेश रावल, चेतन भगत, कंगना रनौत, रवीना टंडन समेत कई स्टार्स ने आर्टिकल 370 हटने के समर्थन किया है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,’आर्टिकल 370 को ख़त्म करना काफ़ी वक़्त से बाक़ी था। आतंकवाद मुक्त देश के लिए यह एक ज़रूरी क़दम है। मैं इसको लेकर काफ़ी अर्से से बोलती आ रही हूं और यह भी जानती थी कि अगर कोई इस असम्भव बात को सम्भव बना सकता है तो वो सिर्फ़ मिस्टर मोदी हैं। वा ना सिर्फ़ एक दूरदृष्टा हैं, बल्कि असम्भव को सम्भव बनाने के लिए उनके पास साहस और शक्ति है। इस ऐतिहासिक दिन के लिए जम्मू और कश्मीर समेत पूरे देश को मैं बधाई देती हूं। हम साथ में एक बेहतर भविष्य की कामना कर सकते हैं।’
नरेंद्र मोदी की बायोपिक में लीड रोल निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट कर पीएम मोदी और अमित शाह को बधाई दी है। विवेक ने लिखा, शुक्रिया नरेंद्र मोदी और अमित शाह…इस फैसले के लिए सलाम है आपको।
रवीना टंडन ने इस फैसले के बाद कुछ कहा तो नहीं है, लेकिन उनके ट्वीट ने ये साफ ज़ाहिर कर दिया कि वो कितनी खुश हैं। रवीना ने अपने ट्वीट में इंडियन फ्लैग वाली कई सारी इमोजी शेयर की हैं।