AN-32 Crash: सेना ने दुघर्टना स्थल से सभी 13 शव बरामद किए

 इंडियन एयर फोर्स की ओर से AN-32 विमान के दुघर्टनाग्रस्त होने के बाद उसमें सवार सदस्यों के लिए खोजी अभियान जारी रहा। फोर्स की टीम ने अब इस विमान में सवार सभी 13 सदस्यों के शव बरामद कर लिए हैं। इसमें से कुछ सदस्यों के शव काफी खराब हालात में बरामद किए गए हैं। भारतीय वायु सेना का विमान एएन-32 अरुणाचल प्रदेश में गहरी खाई में दुघर्टनाग्रस्त हो गया था। उसके बाद से ही इसकी तलाश की जा रही थी। सेना के गरुण कमांडो, पोर्टर और शिकारियों का एक दल इस विमान की तलाश कर रहा था। सेना ने इसकी बरामदगी के लिए स्थानीय शिकारियों की भी मदद ली थी, उसके बाद अब विमान का पता चल सका और सभी शव बरामद कर लिए गए हैं।                     AN-32 एयरक्राफ्ट में ये लोग थे सवार
– विंग कमांडर जीएम चार्ल्स
– स्क्वाड्रन लीडर एच विनोद
– फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर थापा
– फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए तंवर
– फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस मोहंती
– फ्लाइट लेफ्टिनेंट एम के गर्ग
– वारेंट ऑफिसर केके मिश्रा
– सार्जेंट अनूप कुमार
– कारपॉरल शेरिन
– लीड एयरक्राफ्ट मैन एसके सिंह
– लीड एयरक्राफ्ट मैन पंकज
– नॉन कॉम्बैट एंप्लॉयी पुतालीनॉन कॉम्बैट एंप्लॉयी राजेश कुमार

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com