दूरसंचार विभाग (DoT) ने देश की दो प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों Airtel और Vodafone-Idea पर Rs 3,050 करोड़ का जुर्माना लगाया है| इन कंपनियों पर यह जुर्माना Reliance Jio को इंटरकनेक्टिविटी मुहैया नहीं कराने पर लगाई गई है। दूरसंचार विभाग की प्रमुख डिशीजन मेकिंग बॉडी डिजिटल कम्यूनिकेशन्स कमीशन (DCC) ने इन कंपनियों पर यह जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, दूरसंचार कंपनियों के वित्तीय घाटे को देखते हुए कमीशन ने जुर्माना लगाने से पहले TRAI से राय भी मांगी है। DoT के अधिकारी के मुताबिक, DCC ने भारती Airtel और Vodafone Idea पर Reliance Jio को इंटरकनेक्शन प्रदान नहीं करने की वजह से जुर्माना लगाया है | DoT के अधिकारी के मुताबिक, DCC ने भारती Airtel और Vodafone Idea पर Reliance Jio को इंटरकनेक्शन प्रदान नहीं करने की वजह से जुर्माना लगाया है ट्राई ने रिलांयस Jio के इस प्रस्ताव पर सुनवाई करते हुए यह फैसला लिया था जिसमें कहा गया था कि Reliance Jio के 75 फीसद से ज्यादा कॉल्स इसलिए फेल हो जाते हैं क्योंकि ये कंपनियां कॉल्स के लिए उपयुक्त प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन नहीं प्रोवाइड कराते हैं। DCC के सदस्य Reliance Jio पर ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान नहीं कराने वाले आरोप पर सहमत नहीं हुए। जिसकी वजह से Reliance Jio पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया।