भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अपने ट्विटर हैंडल के जरिये बराबर आधार कार्ड से संबंधित नई जानकारी मुहैया कराते रहता है। फिलहाल UIDAI की ओर से जो नई ट्वीट आई है उसमें नागरिकों को अपने आधार कार्ड में मल्टीप्ल बदलाव के लिए दिए जाने वाले फीस के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें यह भी बताया गया है कि अगर इन बदलावों के लिए आपसे कोई ज्यादा शुल्क मांगता है तो इसकी शिकायत आप ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। ऑनलाइन शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर और साईट के बारे में जानकारी दी गई है।
UIDAI का कहना है कि चाहे आप अपने आधार में एक या एक से ज्यादा बदलाव कराते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपया शुल्क ही देना होगा। आप इससे ज्यादा का भुगतान न करें।