ACC का जून तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना होकर 569 करोड़ रुपए, आज शेयरों में है तेजी

सीमेंट निर्माता कंपनी एसीसी लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि जून 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक बढ़कर 569.45 करोड़ रुपये हो गया, जिसकी मुख्य वजह निचला तुलनातमक आधार, बिक्री में वृद्धि और कम लागत है। कंपनी ने शेयर बाजार को एक रपट में यह सूचना दी। तिमाही आंकड़े आने के बाद शेयर बाजार में ACC के शेयर तेजी पर हैं। करीब 12 बजे सेंसेक्स में एक शेयर का कीमत 2296 रुपये थी। जोकि करीब 6.79% ऊपर थे। वहीं, निफ्टी में कंपनी के शेयर 141.50 रुपये ऊपर चढ़े थे। दोपहर 12 कंपनी के शेयर का दाम 2,293.40 रुपये था। 

कंपनी का वित्तीय वर्ष जनवरी-दिसंबर है। इसने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 270.95 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। एसीसी स्विट्जरलैंड की होलसिम समूह (पहले लाफार्जहोलसिम) की सहायक कंपनी है। कंपनी ने तिमाही के दौरान परिचालन से 3,884.94 करोड़ रुपये का राजस्व दिखाया है।एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी के 2,602.24 करोड़ रुपये के राजस्व से 49.29 प्रतिशत अधिक है।

एसीसी के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्रीधर बालकृष्णन ने कहा, “इस तिमाही में एसीसी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। आपूर्ति श्रृंखला दक्षता और लागत कम करने पर मजबूती से ध्यान देने के साथ, कंपनी मजबूत और अधिक लचीला बनकर उभरी है। विभिन्न स्थलों पर वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम परियोजनाएं सही तरह से आगे बढ़ रही हैं।”  जून 2021 तिमाही में कंपनी का कुल व्यय जून 2020 तिमाही के 2,252.62 करोड़ रुपए की तुलना में 40.97 प्रतिशत बढ़कर 3,175.47 करोड़ रुपए हो गया

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com