आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण सरकारी पहचान पत्र है, जिसका उपयोग इन दिनों अधिकतर कामों में होता है। नया सिम कार्ड लेने से लेकर यदि आपको कोई लोन लेना हो, हर कार्य में आधार कार्ड जरूरी हो गया है। आधार कार्ड से मोबाइल नंबर, बैंक खाता, पैन कार्ड, प्रापर्टी की रजिस्ट्री के अलावा कई सरकारी दस्तावेज इन दिनों लिंक किए जा रहे हैं। इसका मतलब यह है कि सिर्फ आधार कार्ड के आधार पर आपकी हर जानकारी अब सरकार हासिल कर सकती है। लेकिन साथ ही यह भी खतरा रहता है कि कहीं आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है। यह भी हर व्यक्ति को लगातार चेक करते रहना चाहिए।
अपनी संपत्ति, बैंक खातों या निजता की सुरक्षा के लिए समय समय पर यह जरूर चेक करना चाहिए कि हमारे आधार कार्ड का कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल हो रहा है तो तत्काल अलर्ट हो जाएं और तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराएं।
गौरतलब है कि UIDAI आधार कार्ड होल्डर को बीते 6 माह के वेरिफिकेशन की जानकारी अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराता है। इस दौरान जहां-जहां आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है, इसकी पूरी जानकारी संबंधित व्यक्ति हासिल कर सकता है। इसके जरिए यूजर्स आधार कार्ड होल्ड 50 ऑथेंटिकेशन तक की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें, कहां हुआ आधार कार्ड का उपयोग
– UIDAI की ऑफिशियल साइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएं
– ‘My Aadhaar’ का ऑप्शन पर क्लिक करें।, बाद में ‘Aadhaar Services’ पर क्लिक करें।
– Aadhaar Authentication History पर क्लिक करें।
– फिर 12 अंको का आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें।
– आपके मोबाइल पर आए ओटीपी पाने के लिए Send OTP पर क्लिक करें।
– मोबाइल पर आए OTP को डालने के बाद सबमिट बटन क्लिक करना होगा।
– ऐसा करने पर आधार कार्ड के इस्तेमाल का रिकॉर्ड सामने आ जाएगा।
गलत इस्तेमाल पर ऐसे करें शिकायत
रिकॉर्ड देखने पर यदि आपको लगता है कि आधार कार्ड का गलत इस्तेमला किया गया है तो आप तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर ईमेल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं या फिर https://resident.uidai.gov.in/file-complaint लिंक पर ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं।