महाराष्ट्र में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज

गुरूवार को महाराष्ट्र में निकाय चुनाव का पहले चरण का मतदान है। मतदान सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगा।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में हो रहे निकाय चुनाव के तहत गुरूवार को पहले चरण का मतदान चल रहा है। पहले चरण में आज 15 जिला परिषद और 165 पंचायत समितियों के लिए चुनाव हो रहा है। मतदान सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगा।

maharashtra_poll-580x395

पहले चरण में 15 जिला परिषद की 855 सीटों पर 4,278 उम्मीदवार और 165 पंचायत समितियों की 1,712 सीटों पर 7,693 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान का दूसरा चरण 21 फरवरी को है, जिसमें 10 महानगरपालिकाओं, 11 जिला परिषद और 118 पंचायत समितियों के लिए मतदान होगा।

नक्सल प्रभावित गडचिरोली जिला परिषद में दो चरण में मतदान होगा। पहले चरण में आज आठ पंचायत समितियों में वोट डाले जाएंगे जबकि दूसरे चरण में चार समितियों में मतदान होना है। 23 फरवरी को मतों की गिनती की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com