रैली निकाल नशा छोड़ने के लिए किया जागरूक

l_gulabi-gang-contractor-ran-see-in-alwar-56fd506fa20c0_l-1460275994द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार को कस्बा स्थित जूनियर हाईस्कूल परिसर में किया गया।  इस दौरान महिला महाविद्यालय के छात्राओं ने विद्यालय रैली निकालकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, वहां नशामुक्ति अभियान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही नशे से होने वाले नुकसान के बारे लोगों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी बांसडीह राधेश्याम पाठक व विशिष्ट अतिथि आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष सुनील सिंह रहे।
विद्यालय से निकली रैली पूरे नगर का भ्रमण कर लोगों को नशा से होने वाले नुकसान से अवगत कराया। इस दौरान छात्राओं ने नारा लगाया है कि बीड़ी पीते खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है। रेंजर्स ने ठाना है, इस क्षेत्र से नशा मिटाना है।  इस दौरान एसडीएम ने नशामुक्ति पर कहा कि स्वस्थ और स्वच्छ समाज की स्थापना तभी संभव है, जब नशा का उन्मूलन करेंगे। यह एक बहुत बड़ा अभियान और इसमें सबको आगे आना होगा। नशा मुक्त समाज होने से हमारे समाज में हो रहें अपराध में कमी आएगी। जिससे एक अच्छा समाज बनेगावहीं चेयरमैन सुनील सिंह ने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहे और दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करें। तभी जाकर एक अभियान का उद्देश्य पूरा होगा। वहीं प्रबंधक ने आनंद सिन्हा ने बताया कि बड़ों को भी आने वाले कल के बारे में सोचकर नशा को त्याग करना होगा। इस मौके पर अमृतानंद सिन्हा, मनेज चतुर्वेदी, एहसानुल हक, कृष्ण कुमार सिंह, बदरे आलम आदि लोग रहे।
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com