पलक झपकते ही ख़ाक में मिल जाता ये शहर, सैकड़ों किलो बारूद किया गया था जमा, लेकिन…

काबुल| अफगानिस्तान की राष्ट्रीय पुलिस (एएनपी) ने कुंदुज प्रांत में 200 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक जब्त किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा, “एक गुप्त सूचना के आधार पर अफगान राष्ट्रीय पुलिस ने कुंदुज शहर के बाहरी इलाके में एक वाहन को रोका और शनिवार देर रात 210 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया।”14_01_2016-1

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय पुलिस की कार्रवाई

अधिकारी ने कहा कि एक आंतकवादी को पकड़ लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है।

अधिकारी के मुताबिक, सही समय पर विस्फोटक बरामद होने से शहर एक बड़े हमले का शिकार बनने से बच गया।

 कुंदुज प्रांत और इसके पड़ोसी बगलान और ताखार प्रांतों में पिछले कुछ महीनों से भीषण लड़ाई छिड़ी हुई है, क्योंकि तालिबान अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण क्षेत्रों में सरकारी सुरक्षा बलों को चुनौती देने की कोशिश कर रहा है।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com