मतदान के लिए किया जागरूक

नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों के कॉलेजों में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शनिवार को छात्र छात्राओं ने सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही रैली निकालकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। शनिवार को जनपद के विभिन्न कॉलेजों में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया।awarness-for-voting_1486835520
 
नगर के परदहां स्थित राजीव गांधी महिला पीजी कॉलेज में मुख्य अतिथि डॉ. अजय सिंह तथा डॉ. उत्तरा सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय संचालिका राना खातून ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हुमा परवेज ने किया।

रतनपुरा ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पीपरसाथ के प्रांगण में चल रहा नागेश्वर पांडेय  महाविद्यालय का सात राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की। साथ ही रैली निकालकर लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह  ने कहा कि समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शिवजी सिंह कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा,  प्राचार्य संजय पांडेय, उदयनरायन सिंह, फडीस कुमार पांडेय, भूषण कन्नौजिया,  सुनील कुमार, वकील पांडेय, राजू गुप्त, जयबहादुर सिंह आदि शामिल रहे। घोसी संवाददाता के अनुसार कुमार परमार्थ महाविद्यालय कल्याणपुर में चल रहा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

सूरजपुर संवाददाता के अनुसार छोटे लोहिया पीजी कॉलेज काशी धाम सूरजपुर के प्रांगण में चल रहा सात  दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शनिवार को संपन्न हो गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ मां  सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में छात्रा प्रियंका, गुंजन, सोनी, प्रीति, रंजना, नीतू ने अनपढ़  बीबी नाटक के मंचन से अशिक्षा पर प्रहार किया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. अभय कुमार मिश्र ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सभी का बराबर होता है। इसलिए  हमें मतदान करना चाहिए।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com