सूरजपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय यूनियन बैंक की शाखा पर तीन दिनों के अवकाश के बाद मंगलवार की सुबह से ही कैश की निकासी के लिए लोगों ने लाइन लगा दी। बैंक खुलने पर नो कैश का बोर्ड देखकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की लेकिन वह मायूस होकर घर वापस लौट गए। इसके बाद शाम के समय कैश आने की खबर मिलने के बाद कैश के लिए कुछ लोग पहुंचे। बैंक द्वारा कैश न दिए जाने पर उनका गुस्सा भड़कने लगा। शाम के साढ़े पांच बजे के करीब लोगों ने बैंक के सामने हंगामा शुरू कर दिया।
लोगों का आरोप था कि बैंककर्मी कुछ खास-खास लोगों को कैश दे रहे थे जबकि अन्य लोगों को वापस कर रहे थे। सूचना पर मधुबन थाने से दरोगा पहुंचे। लोगों ने बताया कि बैंक कर्मचारी शाम के समय मोटी कैश की निकासी कुछ खास लोगों के लिए कर रहे हैं। इस पर पुलिस कर्मचारियों ने मामला शांत कराया।