खराब मौसम और कोहरा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 32 ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। जिसमें 26 पैसेंजर ट्रेन 10 फरवरी तक निरस्त थीं। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश चौहान के अनुसार निरस्त सवारी गाडिय़ां 11 फरवरी से पूर्व निर्धारित समय के अनुसार नियमित चलाई जाएंगी।
कल से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें
– 05105 गोरखपुर-बस्ती स्पेशल, 05106 बस्ती-गोरखपुर स्पेशल, 55109 थावे-सीवान पैसेंजर, 55110 सीवान-थावे, 55055 गोरखपुर-कप्तानगंज, 55056 कप्तानगंज-गोरखपुर, 55126 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह, 55129 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी, 55133 बलिया-वाराणसी सिटी, 55134 वाराणसी सिटी-बलिया, 55159 औडि़हार-जौनपुर, 55160 जौनपुर-औडि़हार,
55167 दुरौधा-सीवान, 55168 सिवान-दुरौधा, 55169 दुरौधा-सिवान, 55170 सिवान-दुरौधा, 55163 औडि़हार-शाहगंज, 55164 शाहगंज-औडि़हार, 75103 फेफना-वाराणसी सिटी, 75104 वाराणसी सिटी-फेफना, 55541 हाजीपुर-बथुआ बाजार, 55542 बथुआ बाजार-हाजीपुर, 55017 छपरा-मऊ, 55018 मऊ-छपरा, 55037 बुढ़वल-सीतापुर सिटी, 55038 सीतापुर सिटी-बुढ़वल सवारी सवारी गाड़ी।