कांग्रेस ने जारी की नौ प्रत्याशियों की सूची, पूर्वांचल की कई सीटें शामिल

कांग्रेस पार्टी ने आज नौ प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इस सूची में सबसे चौकाने वाली बात सपा नेता समद अंसारी हैं। कांग्रेस ने उन्हें वाराणसी उत्तरी सीट से टिकट दिया है। वहीं दुद्धी सीट से अनिल गौंड को टिकट दिया है। congress-logo_1485179926 (1)

वहीं जौनपुर की मुंगराबादशाहपुर सीट से कांग्रेस ने अजय शंकर दूबे को मैदान में उतारा है। भाजपा ने यहां सीमा द्विवेदी को टिकट दिया है। इसी तरह से कांग्रेस ने मुहम्मदाबाद सीट से डाक्टर जनक कुशवाहा को टिकट दिया है।

बता दें कि समद अंसारी 2007 में सपा के टिकट पर वाराणसी उत्तरी सीट से चुने गए थे। वहीं 2012 का विधानसभा चुनाव वह हार गए थे। वहीं ओबरा और दुद्धी विधानसभा सीट को लेकर अभी न्यायालय में मामला विचाराधीन है।ओबरा और दुद्धी विधानसभा सीट को ऐन वक्त पर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल याचिका की सुनवाई शुक्रवार को पूरी हो गई। इस पर आने वाले फैसले को सुरक्षित रख लिया गया है। आठ फरवरी को इस पर निर्णय सुनाया जाएगा।

गत चार जनवरी को जारी अधिसूचना में चुनाव आयोग ने अचानक से ओबरा और दुद्धी सीट को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित कर दिया था। इसके खिलाफ चंद्रमणि प्रसाद एवं अन्य ने गत 18 जनवरी को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। 2

1 नंबर कोर्ट में न्यायमूर्ति वीके शुक्ला और न्यायमूर्ति संगीता चंद्र की बेंच ने बीस जनवरी से इसकी सुनवाई शुरू की। 24 जनवरी को चुनाव आयोग इसमें उपस्थित हुआ। कोर्ट ने शपथपत्र के साथ जवाब देने का आदेश दिया।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com