कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देर रात उड़नदता टीम के प्रभारी की तहरीर पर सपा से सदर विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता एवं उनके प्रतिनिधि संतमणि के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। यह कार्रवाई अनुमति से अधिक वाहन एवं आतिशबाजी आदि करने के मामले में हुई है।
सपा के नगर विस प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता के लखनऊ से जनपद आगमन पर बुधवार को रेलवे स्टेशन पर समर्थक तथा कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ उमड़ी थी। प्रशासन तथा चुनाव आयोग के अफसरों ने वाहन की अनुमति न होने पर उसे वापस भेज दिया। बड़े झंडे भी जुलूस से हटवा दिए गए। शहर कोतवाल ने जुलूस से पहले ही ढोल-ताशा भी जब्त कर लिया था। इसके बाद भी निगरानी टीम के अधिकारियों ने वीडियोग्राफी कराई थी।
देरशाम तक मंथन करने के बाद रात में दस बजे के बाद निगरानी टीम के मजिस्ट्रेट सुशील कुमार गौड़ ने सपा के उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्ता तथा जुलूस की अनुमति लेने वाले संतमणि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मालूम हो कि इसके पहले जुलूस के नाम पर आयोग के फरमान की अवहेलना करने के मामले में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, नारद राय एवं रसड़ा से भाजपा के प्रत्याशी रामइकबाल सिंह पर भी आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है।