मऊ में थाना चिरैयाकोट अंतर्गत अवस्थीचक गांव में बुधवार शाम पेड़ से पत्ती तोड़ते समय पैर फिसलने से मजदूर की मौत हो गयी। मजदूर के मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
चिरैयाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत अवस्थीचक गांव निवासी 38 वर्षीय जितेन्द्र यादव पुत्र शिवचंद मजदूरी कर परिजनों का भरण-पोषण करता था। बुधवार शाम जितेन्द्र मवेशियों के लिए गूलर के पेड़ से पत्ती तोड़ रहा था। इस दौरान अचानक पैर फिसलने से वह पेड़ से नीचे गिर गया। पेड़ से नीचे गिरने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां देर शाम लगभग साढ़े नौ बजे उसकी मौत हो गयी।
मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। मृतक अपने पीछे पत्नी निशा देवी, चार बच्चों 14 वर्षीय सूरज, 11 वर्षीया अर्चना, 9 वर्षीआ वंदना व 6 वर्षीया अंशिका के साथ कच्ची गृहस्थी छोड़ गया है। उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।