भाजपा के वरिष्ठ व्यापारी नेता पार्टी की कथनी और करनी से आहत

FB_IMG_1485862650610बलिया । उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता अरविन्द गांधी ने अपने पार्टी के कथनी करनी से आहत है । गांधी ने आरोप लगाया कि जिले के किसी भी सीट से  व्यापारी समाज से किसी को प्रत्याशी नही बनाना इससे जाहिर होता है कि बीजेपी व्यापारियों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है ।

अरविन्द गांधी ने कहा कि नोट बन्दी की मार सबसे ज्यादा व्यापारियों को ही झेलनी पड़ी जब की मोदी की सरकार बनवाने में व्यापारी जी जान झोक दिया था । बलिया में अभी तक किसी व्यापारी को टिकट पार्टी ने नही दिया । जब की  सिकन्दरपुर विधान सभा से माधव गुप्ता और बलिया मनोज कुमार गुप्ता टिकट के लिए आवेदन किए थे । मेरा भी नाम कार्यकर्ताओ द्वारा भेजा गया था । जिसमे किसी भी व्यापारी को भाजपा तबज्जों नही दिया । इससे अब पार्टी में घुटन महशूस हो रही है । बांसडीह विधान सभा में केतकी सिंह चुनाव जीत रही थी जिनका मेहनत किया हुआ सीट बिना जनाधार वाली पार्टी को बिना कार्यकर्ताओ से परामर्श लिए बगैर सीटों पर समझौता किया गया ।

जब गांधी से पूछा की बलिया सदर से व्यापारी नेता को समर्थन देंगे तो इस पर चुप्पी साध ली । सपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि कार्यकर्ताओ का आदेश होगा वही करुगा । अभी ऐसा कोई विचार नही है ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com